Lucknow News: मदद के बहाने किशोरी को बुलाकर युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार

Lucknow News: लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता शनिवार दोपहर अपनी चाची के घर टीवी देखने गई थी। लौटते समय गांव के ही युवक आलोक उर्फ सिद्धार्थ ने उसे चारपाई बिछाने के बहाने अपने घर बुलाया।

मासूम किशोरी जैसे ही मदद के इरादे से आरोपी के घर पहुंची, उसने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने आरोपी के हाथ पर काटा और किसी तरह धक्का देकर वहां से भाग निकली। घबराई हुई किशोरी जब घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर मां ने पूछताछ की, जिसके बाद पूरी घटना सामने आई।

यह भी पढ़े - Ballia News: मनियर नगर पंचायत उपचुनाव – किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। एसओ नगराम विवेक चौधरी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.