Bahraich News: सरयू नदी पार करते समय डूबे दो मासूम भाई, मां से मिलने जा रहे थे दोनों

Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां सरयू नदी को पार करते समय दो मासूम सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे अपनी मां से मिलने नदी पार कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, सरैया गांव निवासी अनुज (9) और मनोज (6) की मां चांदनी नदी के उस पार खेत में गेहूं काटने गई थीं। मां से मिलने के लिए दोनों बच्चे घर से निकले लेकिन नदी पार करने के लिए कोई नाव मौजूद नहीं थी। ऐसे में दोनों ने तैरकर नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद गहरे पानी में डूबने लगे।

यह भी पढ़े - Kanpur News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार अंबिका चौधरी और कोतवाल रामाज्ञा सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। तहसीलदार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता दी जाएगी।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.