Prayagraj News: प्रयागराज में होली की धूम, बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सजे

प्रयागराज। महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद अब होली महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों से सज चुके हैं। इस बार धर्म और आस्था से जुड़ी भोलेनाथ के डमरू युक्त त्रिशूल और फरसा पिचकारियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। व्यापारी अच्छे कारोबार और आर्थिक लाभ की उम्मीद में तैयारी में जुट गए हैं।

हर बजट की पिचकारी उपलब्ध

कुंभ नगरी प्रयागराज की मुख्य बाजार चौक समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों पर रंग और पिचकारियों की भरमार है। बाजार में 20 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में पूर्व ARP और सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मानित, भाजपा जिलाध्यक्ष व BSA ने दिया संदेश

सोहबतियाबाग में दुकान लगाने वाले व्यापारी मंगल ने बताया कि इस बार बाजार में कुंभ मेला और आस्था से जुड़ी अत्याधुनिक मॉडल की पिचकारियां आई हैं।

पिचकारियों की कीमतें और प्रकार

त्रिशूल पिचकारी – ₹300

फरसा पिचकारी – ₹200

हथौड़ा पिचकारी – ₹200

टैंक पिचकारी – ₹1550

थ्री फायर पिचकारी – अलग-अलग दामों पर

इसके अलावा छोटी और बड़ी पिचकारियां भी उपलब्ध हैं, जो हर बजट और पसंद के अनुसार बाजार में मिल रही हैं।

हर्बल रंग और गुलाल की भी बिक्री

मंगल ने बताया कि होली खेलने के लिए हर्बल रंग और गुलाल की भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। साथ ही रंग-बिरंगी टोपियां और चुनरियां भी लोगों को खूब लुभा रही हैं।

होली महोत्सव की तैयारियों से बाजार गुलजार हैं और हर उम्र के लोग अपनी पसंद की पिचकारी और रंग खरीदने में जुट गए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.