Prayagraj News: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, परिजनों का सड़क पर प्रदर्शन

प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद घाट पर शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 65 वर्षीय पेंटर फूलचंद भारती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक उन्हें अस्पताल ले जाने का बहाना बनाकर अपनी गाड़ी में बैठा ले गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी चालक ने बुजुर्ग का शव मेहदौरी एसटीपी के पास नया पुरवा कछार क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गया।

फूलचंद भारती अपने पीछे पत्नी, सात बेटियां और एक बेटा कन्हैया छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को तेलियरगंज चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी तथा 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। करीब तीन घंटे तक चले इस प्रदर्शन से पूरे इलाके में लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़े - Kannauj News: पत्नी ने मायके जाने से किया इनकार तो पति ने कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर

मौके पर सिविल लाइंस के सीपी श्यामजीत सिंह और शिवकुटी थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। फूलचंद भारती का अंतिम संस्कार शाम को रसूलाबाद घाट पर किया गया।

शिवकुटी पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.