- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था मोहम्मद तुफैल, वाराणसी से यूपी ATS ने किया गिरफ्तार
Varanasi News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था मोहम्मद तुफैल, वाराणसी से यूपी ATS ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी की है। वाराणसी से मोहम्मद तुफैल नामक युवक को दबोचा गया है, जो पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के संपर्क में था और देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुका था।
यूपी एटीएस ने तुफैल के पास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि तुफैल पाकिस्तान के कई नागरिकों के सीधे संपर्क में था। वह आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व संदेश व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करता था। इन संदेशों में ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने जैसी बातें शामिल थीं।
तुफैल पर आरोप है कि उसने भारत के कई संवेदनशील और धार्मिक स्थलों जैसे—राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया—के चित्र और महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी नंबरों पर साझा की थीं। यही नहीं, वह पाकिस्तान द्वारा संचालित ग्रुप के लिंक वाराणसी के अन्य लोगों को भी भेज रहा था।
चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि तुफैल करीब 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। इसके अलावा वह फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी एक महिला नफीसा से भी जुड़ा हुआ था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है।
फिलहाल एटीएस तुफैल से गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क के विस्तृत खुलासे की संभावना जताई जा रही है। इस गिरफ्तारी ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर सतर्क कर दिया है और साइबर व डिजिटल निगरानी की चुनौती को रेखांकित किया है।