- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- JNCU बलिया: कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित
JNCU बलिया: कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित

बलिया: जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान उन्हें एनसीसी एवं समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए दिया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा, "कर्नल कमांडेंट की उपाधि मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। यह सम्मान मेरे जीवन के सबसे विशेष क्षणों में से एक है। भारतीय सेना की परंपरा, अनुशासन और बलिदान की भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। हाल ही में सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य ने देश को गौरवान्वित किया है।"
उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करता है और समाज तथा सेना के बीच एक सेतु की भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर एनसीसी से जुड़े कर्नल अनुराग तिवारी, लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश पुनिया, मेजर अशोक कुमार, कैप्टन सच्चिदानंद, लेफ्टिनेंट अखिलेश प्रसाद, लेफ्टिनेंट रवि प्रकाश शुक्ल, सूबेदार दीपक थापा सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया, जबकि स्वागत कुलसचिव एस. एल. पाल द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, वाग्देवी सरस्वती और जननायक चन्द्रशेखर के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर सहित संबद्ध महाविद्यालयों के प्रोफेसर अखिलेश राय, प्रो. साहेब दूबे, प्रो. जैनेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ. पुष्पा मिश्रा समेत अनेक प्राचार्य, प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।