- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: हत्या के विरोध में जाम, पुलिस पर पथराव, सिपाही घायल, लाठीचार्ज कर भीड़ तितर-बि...
Lakhimpur Kheri News: हत्या के विरोध में जाम, पुलिस पर पथराव, सिपाही घायल, लाठीचार्ज कर भीड़ तितर-बितर

नकहा (लखीमपुर खीरी): गांव लोनियनपुरवा निवासी अवधराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद गुरुवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नकहा के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव में एक सिपाही शुभम घायल हो गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया गया।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब परिजन शव लेकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में नकहा के पास हाईवे पर शव रखकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अवधराम की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस न तो रिपोर्ट दर्ज कर रही है और न ही किसी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस विरोध के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही थाना खीरी प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय और बाद में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वे प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास कर रहे थे कि तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। सिर पर पत्थर लगने से सिपाही शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर हाईवे से हटाया, जिससे करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस की मौजूदगी में अवधराम का अंतिम संस्कार कराया गया।
सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया, “गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। समझाने के प्रयास के दौरान किसी ने पथराव कर दिया, जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया।”