- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Mahakumbh Stampede: कई लोगों की मौत, प्रयागराज में एंट्री पर रोक, पीएम ने सीएम योगी से की बातचीत
Mahakumbh Stampede: कई लोगों की मौत, प्रयागराज में एंट्री पर रोक, पीएम ने सीएम योगी से की बातचीत

प्रयागराज। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। अफवाह के चलते संगम नोज क्षेत्र में भगदड़ हुई, जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है। रात करीब दो बजे यह घटना सामने आई। मौके पर एनएसजी और बीएसएफ के जवानों ने स्थिति संभाली। हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों ने आज स्नान न करने का निर्णय लिया है।
घटनास्थल पर राहत कार्य जारी
प्रयागराज में एंट्री पर रोक
संगम नोज क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, और सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज में आने वाले लोगों की एंट्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ लोग स्नान के लिए आने वाले थे।
प्रशासन का बयान
मेला विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा, "संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। स्थिति गंभीर नहीं है।"
घटनास्थल पर हालात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में अचानक भगदड़ मचने से कई बुजुर्ग महिलाएं और अन्य श्रद्धालु दब गए। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे निकलते गए। मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री का हस्तक्षेप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
स्नान स्थगित
हादसे के बाद सभी 13 अखाड़ों ने प्रशासन के अनुरोध पर आज का स्नान रद्द कर दिया है। मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, और श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की जा रही है। स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।