- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में लाखों ने लगाई पवि...
Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में लाखों ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज। माघ मेला 2026 का सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या रविवार, 18 जनवरी 2026 को श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही त्रिवेणी संगम समेत सभी स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद लाखों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।
11.png)
प्रशासन की कड़ी तैयारियां
इतनी विशाल भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं—
3.5 किमी से अधिक लंबा स्नान क्षेत्र, 7 सेक्टरों में विभाजित घाट
श्रद्धालुओं से निकटतम घाट पर ही स्नान करने की अपील
सुरक्षा में जल पुलिस, NDRF, SDRF, PAC फ्लड कंपनी, गोताखोर और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
AI-सक्षम कैमरे, ड्रोन और CCTV से सतत निगरानी
संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने बताया कि भीड़ के अनुसार व्यवस्थाएं लगातार मजबूत की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और एसीपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि स्नान शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से जारी है। डीएम मनीष कुमार वर्मा और मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने भी बताया कि रिफ्लेक्टिव टेप और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के जरिए श्रद्धालुओं को सुरक्षित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।
111.png)
आस्था, अनुशासन और प्रशासनिक सतर्कता के संगम के साथ मौनी अमावस्या का यह पावन अवसर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है।
