प्रयागराज : जमीनी विवाद में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक का सिर फूटा

प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुराने जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ताओं के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक अधिवक्ता का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर मामला शांत कराया और आगे की कार्रवाई शुरू की।

मामला काफी पुराना बताया जा रहा है। एक महिला अधिवक्ता अपने पुश्तैनी जमीन पर लगातार दावा कर रही थीं, जबकि दूसरा पक्ष उस जमीन को अपनी खरीदी हुई संपत्ति बता रहा था। इस विवाद को लेकर पहले भी कई बार दोनों पक्षों के बीच थाने में पंचायत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: अमरूद के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर संशय

विवाद ने तब तूल पकड़ा जब गुरुवार को दूसरे पक्ष ने जमीन पर छत की लिंटर डालने का काम शुरू किया। इसकी जानकारी मिलते ही महिला अधिवक्ता ने अपने पक्ष के अधिवक्ताओं को मौके पर बुला लिया। वहां पहुंचते ही उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर अफरा-तफरी मची रही। कई लोगों को चोटें आईं, जबकि एक अधिवक्ता के सिर में गंभीर चोट पहुंची।

सूचना मिलते ही शिवकुटी थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। दोनों ही पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है और मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करती है और जमीन विवाद का कानूनी हल कब तक निकलता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.