Ballia News: मेट्रो चालक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

बलिया। जनपद के सरयू नदी में रविवार को स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव निवासी रंजीत (30), जो कानपुर मेट्रो में चालक के पद पर कार्यरत थे, नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि रंजीत इन दिनों छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे और गुलौरा मठिया शिव मंदिर घाट पर स्नान करने गए थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह लापता हो चुके थे। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से काफी प्रयास के बाद उनका शव नदी से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : गैंगस्टर हरिकेश यादव को छह साल की सश्रम कैद, 5 हजार रुपये जुर्माना

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रंजीत की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है और रंजीत को श्रद्धांजलि दे रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.