Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित

हल्दी, बलिया। बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में मंगलवार देर रात एक चमत्कारिक घटना देखने को मिली, जब आपस में लड़ते हुए दो सांड गांव के पुराने कुएं में गिर गए। पूरी रात दोनों सांड कुएं में फंसे रहे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि न तो किसी को इसका अंदाजा हुआ और न ही कोई आवाज सुनी गई।

सुबह एक अनजान व्यक्ति जब कुएं की ओर गया तो उसे हल्की-सी आवाज सुनाई दी। उसने अंदर झांककर देखा तो वहां दो सांड फंसे हुए थे। उसने तुरंत आसपास के लोगों को आवाज दी और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

यह भी पढ़े - Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल

घटना की सूचना मिलते ही भरसौता के प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह को सूचित किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से हाइड्रा मशीन मंगवाई गई।

कुएं में दो साहसी युवक – अक्षय लाल ततवा और कृष्णा यादव – हाइड्रा की सहायता से उतरे और बड़ी सूझबूझ के साथ दोनों सांडों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली जब यह देखा कि दोनों सांड पूरी तरह सुरक्षित और जीवित थे।

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को लोगों ने ईश्वर की कृपा और इंसानी जज्बे का अद्भुत मेल बताया। गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। इस सराहनीय कार्य में पवन उपाध्याय, भोला यादव, गोरक्षक अध्यक्ष कृष्णा सिंह, प्रधान मुड़ाडीह संतोष पासवान, संतोष सिंह, अजमुद्दीन, भिखारी सिंह गोलू, और रिंकू सिंह का भी अहम योगदान रहा।

बहादुरी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले दोनों युवकों – अक्षय लाल ततवा और कृष्णा यादव – को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने 1100-1100 रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रेरणादायक घटना ने दिखा दिया कि जब इंसान संवेदना और साहस के साथ आगे आता है, तो बड़े से बड़ा संकट भी टल सकता है – चाहे वह इंसानों का हो या बेजुबान जीवों का।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.