प्रयागराज: गंगा नदी में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत

प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र में सोमवार को गंगा नदी से एक आठ वर्षीय बालक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान कुशाग्र (8), पुत्र रविशंकर निवासी शिवकुटी के रूप में हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कुशाग्र का शव गंगेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाविकों की मदद से शव बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : जेएनसीयू में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत

परिजनों के अनुसार, रविवार शाम कुशाग्र नदी किनारे खेलते-खेलते गहरे पानी में उतर गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था। सोमवार को उसका शव नदी में मिला।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.