अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार-ट्रक टक्कर में तीन की मौत

अमेठी। जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गाजीपुर से लखनऊ जा रही कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कानपुर निवासी अर्पित विश्वकर्मा (30), विनय दुबे (27) और लखनऊ के विमल पांडेय (28) के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे एक्सप्रेसवे के पॉइंट नंबर 60.1 के पास हुआ।

यह भी पढ़े - Ballia News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 6 नई बसों को किया रवाना, बलिया को लेकर किए बड़े ऐलान

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर रूप से घायल तीनों को तत्काल शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.