इश्क की कीमत मौत! बागपत में ट्रेन से कटकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पुलिस शिनाख्त में जुटी

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कोतवाली क्षेत्र के अहेड़ा हाल्ट पर एक युवक और युवती ने जनता एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों की उम्र लगभग 21 से 22 वर्ष बताई जा रही है।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली जा रही जनता एक्सप्रेस के अहेड़ा हाल्ट पहुंचते ही युवक-युवती अचानक पटरी पर आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - बलिया DM सख्त : पंचायत चुनाव प्रशिक्षण से गायब बीएलओ का वेतन रोका जाएगा

सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन आने से पहले दोनों काफी देर तक पटरी के किनारे खड़े रहे और जैसे ही ट्रेन आई, उन्होंने छलांग लगा दी।

पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। परिजनों से संपर्क करने का प्रयास भी जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.