Ballia News : जेएनसीयू में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की शुरुआत

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेल्फी प्वाइंट मेकिंग प्रोग्राम से हुई, जिसमें गृह विज्ञान विभाग की दोनों शाखाओं – मानव विकास और आहार एवं पोषण – के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने आकर्षक और जानकारीपूर्ण हस्तनिर्मित सेल्फी प्वाइंट तैयार किए।

विश्वविद्यालय की निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार चौबे और डॉ. विनीत सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए आहार एवं पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े - Ballia News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 6 नई बसों को किया रवाना, बलिया को लेकर किए बड़े ऐलान

इस आयोजन का संचालन डॉ. संध्या, डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. सौम्या तिवारी और विभाग प्रभारी डॉ. रंजना मल्ल के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. स्मिता, डॉ. विवेक यादव, डॉ. रूबी, डॉ. प्रवीण, डॉ. संदीप, डॉ. सरिता समेत कई प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.