- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सेवानिवृत्ति के बाद भी अनुशासन बनाए रखने में सहायक हैं शैक्षणिक स्मृतियां : डॉ. ओपी राय
सेवानिवृत्ति के बाद भी अनुशासन बनाए रखने में सहायक हैं शैक्षणिक स्मृतियां : डॉ. ओपी राय

बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार में मंगलवार को अगस्त 2025 की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य शिवम पांडे ने की। इसमें खंड शिक्षा अधिकारियों, राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्यों, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स और डायट मेंटर्स ने भाग लिया।
बैठक में वाराणसी परिक्षेत्र से स्नातक एमएलसी पद के उम्मीदवार एवं सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रजीत सिंह यादव ने भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि शिक्षक एमएलसी यदि शिक्षा विभाग से हो तो शिक्षक हितों की बेहतर ढंग से रक्षा हो सकेगी।
उन्होंने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को परिषद के विद्यालयों में लागू किए जाने पर खुशी जाहिर की और कहा कि एक देश, एक पाठ्यक्रम से राष्ट्र के प्रति प्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में प्राचार्य शिवम पांडे ने बताया कि मासिक समीक्षा और आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा से स्पष्ट है कि सभी अधिकारी एवं शिक्षक शिक्षकों को नवीन अवधारणाओं से परिचित कराने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, अनूप त्रिपाठी, अनूप गुप्ता, पवन सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र यादव समेत कई अधिकारी शामिल हुए। वहीं, डायट प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह, राम प्रकाश, जानू राम, मृत्युंजय सिंह, किरण सिंह, राम यश योगी, डॉ. रवि रंजन खरे, डॉ. अशफाक सहित राज्य संदर्भदाता समूह व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स ने अपने-अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बिंदुवार रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र गुप्ता और पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. शशि भूषण मिश्र ने किया।