लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी 100 पेटी शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जीरो प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से 100 पेटी अवैध शराब बरामद की। मौके से आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

टीएसआई रवींद्र सिंह, सिपाही पुनीत, ललित ढाका और होमगार्ड बृजभान सिंह चेकिंग ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध पिकअप को रोका। पूछताछ में चालक टालमटोल करने लगा, जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। जांच में उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं।

यह भी पढ़े - अमेठी: नवविवाहिता की गोमती नदी में डूबकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

सूचना पर इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह टीम के साथ पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चालक की पहचान श्रवण कुमार निवासी बाड़मेर (राजस्थान) के रूप में हुई। उसने कबूला कि वह शराब की खेप चंडीगढ़ से लेकर बिहार के पूर्णिया जा रहा था। पुलिस ने वाहन व शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.