Lakhimpur Kheri News: नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर डॉक्टर पर 2.30 लाख रुपये हड़पने का आरोप

धौरहरा। लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात रहे एक डॉक्टर पर ठगी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि डॉक्टर ने उसकी पत्नी को नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 2 लाख 30 हजार रुपये वसूल लिए।

दरिहलपुरवा खरवहिया गांव निवासी रामदेव पुत्र कुंवर बहादुर का कहना है कि करीब दो साल पहले दवा लेने के दौरान उनकी पहचान डॉक्टर कृष्ण कुमार रंजन (निवासी कृष्णा नगर, लखनऊ) से हुई थी। 25 अक्टूबर 2023 को डॉक्टर ने अपनी जरूरत बताते हुए रामदेव से 1 लाख 80 हजार रुपये खाते में मंगाए। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर कुल 2 लाख 30 हजार रुपये ले लिए।

यह भी पढ़े - बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में 1 सितंबर को गूंजेगा संकल्प, “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान”

बाद में डॉक्टर का तबादला रामपुर महिला अस्पताल में हो गया। जब रामदेव ने पैसे वापस मांगे तो डॉक्टर ने नर्स की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए। आरोप है कि पैसे मांगने पर डॉक्टर ने गाली-गलौज की और धमकी भी दी।

प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.