Ballia News: बलिया में करंट का कहर, लाइनमैन और किशोर गंभीर रूप से झुलसे

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कमतैला गांव में सोमवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। भवानी मंदिर के पास करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन और एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया।

जानकारी के अनुसार, महराजपुर निवासी प्राइवेट लाइनमैन प्रेमचंद राजभर (42) ट्रांसफार्मर लगे खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहे थे। इस दौरान कमतैला गांव का अक्षय (16) पुत्र रामाधार कुशवाहा उन्हें टॉर्च पकड़ा रहा था। तभी अचानक दोनों करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

यह भी पढ़े - हरदोई: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कई पुलिसकर्मी और लड़की के परिजनों पर केस दर्ज

स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने पर प्रेमचंद को वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.