Varanasi News: भाभी के साथ संबंधों का राज खुला तो हुई हत्या, पुलिस ने किया साल पुराने केस का खुलासा

वाराणसी। जिले के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक साल पुराने हत्या कांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला विशाल नामक युवक की हत्या से जुड़ा है। पुलिस ने चौबेपुर निवासी विरु कुमार और उसके साथी दिलीप कुमार को सारनाथ के रामचंदीपुर पुल के पास से पकड़ा।

डीसीपी (अपराध शाखा) सरवनन टी. ने बताया कि 3 अगस्त 2024 को दशाश्वमेध थाने में विशाल की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने इसे अपहरण मानकर जांच शुरू की, लेकिन दो दिन बाद 5 अगस्त को गाजीपुर जिले में गंगा किनारे विशाल का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की पहचान कपड़ों से की गई थी। अब डीएनए जांच भी कराई जाएगी।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

इस मामले में परिजनों ने कोर्ट के आदेश पर 25 जुलाई 2025 को छोटेलाल और अंकिता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में अंकिता के कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि उसकी नियमित बातचीत मृतक विशाल से होती थी।

पुलिस के मुताबिक, विरु ने अपनी भाभी अंकिता को विशाल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसी कारण उसने दोस्त दिलीप कुमार की मदद से विशाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 3 अगस्त 2024 को पार्टी का झांसा देकर विरु ने विशाल को आशापुर बुलाया, जहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद घूमने के बहाने उसे रामचंदीपुर पुल पर ले जाकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी और शव को गंगा नदी में फेंक दिया। हत्या के सबूत मिटाने के लिए मोबाइल और चाकू भी नदी में डाल दिए गए।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और मामले की आगे की विवेचना जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.