- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- Pratapgarh News: डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं
Pratapgarh News: डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के तहत थाना लीलापुर में पहुंचकर दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीएम के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का 100% निष्पक्ष निस्तारण किया जाए और हर शिकायत का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए।
एसपी की अपील
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और जल्द समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने थाना लीलापुर में तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस और जनसुनवाई की पत्रावलियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, राजस्व और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।