- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- महिला मोर्चा की प्रवक्ता ने नारी शक्ति वन्दन के तहत काव्य सम्मेलन का किया आयोजन
महिला मोर्चा की प्रवक्ता ने नारी शक्ति वन्दन के तहत काव्य सम्मेलन का किया आयोजन
प्रतापगढ़। भारतीय जानता पार्टी महिला मोर्चा से चलाए जा रहे अभियान काव्य सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मेलन का आयोजन के तहत संयोजिका के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सारिका श्रीवास्तवा संयोजिका एवं प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा बेल्हा प्रतापगढ़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सुरक्षा के हितो को देखते हुए बहुत सारे कार्य किये है और बहुत सारी नारी शक्ति वंदन के तहत अनेको लाभकारी योजनाए संचालित की है इसके अलावा उनकी सुरक्षा के लिए अनेको कदम उठाये इसके अलावा महिलाओ के सम्मान के लिए मात्री शक्ति वंदन जैसे अनेक कार्यक्रम कराये जा रहे है।
महिला कवयित्रियों द्वारा काव्य सम्मेलन के साथ साथ कुछ पत्रकार महिलाओ ने भी सहभागिता दी जोकि देश की सेवा के लिए तत्पर रहती है इसी के साथ काव्य सम्मेलन और पत्रकार सम्मेलन में सम्मानित की जाने वाली महिलाओ के ये नाम है .
कल्पना,अर्चना,चांदनी,सुप्रिया,शोमा,सरिता,रेणुका,अंजली,आशा। कार्यक्रम में सहभागिता में महिला मोर्चा की प्रतिभा श्रीवास्तव,सुष्मिता देब,मनप्रीत,शैलू दूबे,शमा बानो,प्रेमा गौतम महिला मोर्चा की अध्यक्ष रुचि केसरवानी एवं प्रवक्ता सारिका श्रीवास्तवा ने सम्मेलित रूप से पुष्प गुछ एवं प्रमाण पत्र से सभी प्रतिभगियो को सम्मानित किया। संचालन एवं संयोजिका सारिका श्रीवास्तवा ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया।
