- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: सीएम का दौरा...पहले बरती ढिलाई, फिर धक्के देकर भीड़ भगाई, बैरियर पर ही छोड़ दीं कैप
पीलीभीत: सीएम का दौरा...पहले बरती ढिलाई, फिर धक्के देकर भीड़ भगाई, बैरियर पर ही छोड़ दीं कैप

पीलीभीत: सुरक्षा के सख्त इंतजाम के बीच पुलिस बढ़ती भीड़ के आगे पहले ढिलाई बरतती दिखाई दी। मगर बाद में जब अचानक सीएम के चूका की तरफ कार में सवार होकर जाने का पता चला तो भीड़ को खदेड़ना पड़ा। कुछ को तो पुलिस ने दोनों हाथ से पकड़ा और दौड़ाते हुए सड़क के पार ले जाकर छोड़ आई। वहीं, सीएम का काफिला आने पर रस्सा लगाकर बैरियर गिराकर बमुश्किल भीड़ रोकी जा सकी।
अचानक फरमान आया कि बाया कार सीएम कार्यक्रम स्थल से चूका जाएंगे। इसके बाद तो खटीमा रोडपर कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े पुलिस अफसर और जवान हड़बड़ा गए। चूंकि कार्यक्रम स्थल से डेढ़ किमी चलकर पब्लिक लौट रही थी तो भीड़ अचानक हाईवे पर बढ़ गई थी।
फोर्स जल्दी चलने को कहती रही लेकिन लोग आराम से बढ़ रहे थे।इसी बीच काफिला चलने की तैयारी कर चुका था। फिर तो एक सर्किल अफसर खफा हुए और सिपाहियों को लगाकर भीड़ को खदेड़कर बैरियर के पीछे किया।
उधर, पुलिसकर्मी लोगों को दोनों तरफ से पकड़कर धक्का लगाते हुए बैरियर के पार पहुंचाने में लगे रहे। सीएम का काफिजा गुजरने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। सीएम योगी कार में सवार होकर बाहर की तरफ आए तो भीड़ की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते हुए निकले। जिस पर भीड़ पुलिस की कार्यशैली से आई नाराजगी को भूल योगी जिंदाबाद के नारे लगाती रही।
बैरियर पर ही छोड़ दीं कैप..पुलिसकर्मी नदारद
सीएम के आगमन को लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी आए हुए थे। मगर बैरियर प्वाइंट पर तैनात कई पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दीकी कैंप उतारकर बैरियर पर ही लटका दी थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। मामला चर्चा का विषय बना रहा।