मुरादाबाद: मारपीट-फायरिंग प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

मुरादाबाद:  मूंढापांडे थाना क्षेत्र में फेमिली ढाबे पर मारपीट-फायरिंग करने वाले दो आरोपी साकिब व सऊद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साकिब बरवाला खास और सऊद आलम बिनावाला गांव का रहने वाला है। सऊद के पास से पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस मामले में थानाध्यक्ष मूंढापांडे को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया, गिरफ्तार किए गए साकिब की 24 सितंबर को शादी थी। इस के गांव में डीजे बजाने को लेकर सऊद का विवाद हुआ था।

यह भी पढ़े - Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान

इस विवाद की रंजिश में इन लोगों ने गुरुवार देर शाम फेमिली ढाबा पर मारपीट और फायरिंग की थी। दोनों पक्ष के 10-12 लोगों के विरुद्ध दरोगा राशिद अख्तर ने एफआईआर दर्ज कराई गई थी। तभी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई थी। शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ढाबे पर ग्राहकों ने बंद कर लिए थे दरवाजे
मुरादाबाद। दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग के दौरान फेमिली ढाबे में काफी लोग मौजूद थे। घटना से अफरा-तफरी मच गई थी। लोग बचाव करते हुए इधर-उधर छिप रहे थे। होटल के दरवाजे भी बंद हो गए थे। दो गुटों के हाथ में लाठी-डंडे थे। दोनों गुट एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे थे। एक व्यक्ति ने उन्हीं में से जिसके हाथ में तमंचा था, उसने फायर भी किया। आसपास के लोग डर के कारण मदद के लिए गुहार लगा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों पक्ष के हमलावर मौके से इधर-उधर हो गए थे। दरोगा राशिद ने होटल पर लोगों को समझाया था और कार्रवाई का भरोसा दिया। लेकिन, लोग डर के कारण होटल के अंदर से निकल नहीं रहे थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.