- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- छात्र नेता देवेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि 30 जुलाई को, आयोजन की तैयारियां पूरी
छात्र नेता देवेन्द्र सिंह की पुण्यतिथि 30 जुलाई को, आयोजन की तैयारियां पूरी
बलिया: श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज परिसर में बलिया छात्रसंघ परिवार और देवेन्द्र स्मृति सेवा संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष व छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सेंगर ने बताया कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह की 12वीं पुण्यतिथि आगामी 30 जुलाई को मनाई जाएगी। यह आयोजन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभागार, मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज बलिया में संपन्न होगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता प्रथम लोकतंत्र सेनानी एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामाधीन सिंह होंगे। साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ‘आशू’ की भी उपस्थिति रहेगी।
अमित सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी मेधावी छात्रों को सूचित कर दिया गया है। इस आयोजन को लेकर छात्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
बैठक में डॉ. दयालानंद राय, डॉ. रामनरेश यादव, डॉ. अखिलेश राय, डॉ. जैनेन्द्र पाण्डेय, पंकज राय, राजेश सिंह प्रिंस (पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ), दीपक सिंह (वर्तमान अध्यक्ष छात्रसंघ), अमित कुमार सिंह (महामंत्री छात्रसंघ), हिमांशु सिंह, अमन सिंह, अनुराग पटेल, सूरज यादव, उपेन्द्र सिंह, सम्राट कुंवर, सुरज प्रताप समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
