मुरादाबाद: शिक्षक की नौकरी पाने के चक्कर में 6 लाख गवाए, आरोपी के खिलाफ FIR

मुरादाबाद: सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी लगवाने के नाम पर भगतपुर थाना क्षेत्र के निवासी युवक से 6 लाख रुपये ठग लिए हैं। शिकायत होने के बाद मझोला थाना पुलिस ने बुद्धिविहार के रहने वाले आरोपी सूरजपाल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार एमए बीएड पास बेरोजगार हैं। पुष्पेंद्र के अनुसार, उनकी मुलाकात सूरजपाल से हुई थी। आरोपी सूरजपाल बुद्धिविहार फेज-2 का निवासी है। इसने ने पुष्पेंद्र से कहा कि 6 लाख रुपये देने पर वह सरकारी शिक्षक के रूप में उसकी नौकरी लगवा देगा।

यह भी पढ़े - समंदर को चीर कर बने ‘आयरन मैन’ : यूपी के IAS अफसर अभिनव गोपाल ने इंग्लिश चैनल पार कर रचा इतिहास

पीड़ित पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया है कि करीब 5 साल पहले उसने 6 लाख रुपये पुष्पेंद्र को दे दिए थे। रुपए पाने के बाद सूरजपाल ने पुष्पेंद्र से कहा था कि वह उसकी कटघर कानून गोयान स्थित सरकारी स्कूल में नौकरी दिलाएगा। लेकिन, रकम लेने के बाद आरोपी सूरजपाल ने नौकरी नहीं दिलाई। जिस पर पुष्पेंद्र उससे जब-जब नौकरी के संबंध में पूछता तब वह टालमटोल करता रहा। परेशान पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत कर दी थी।

इस पर 11 जनवरी 2023 को सूरजपाल ने मझोला थानाध्यक्ष के सामने आठ दिन के अंदर पैसा वापस करने का भरोसा दिया। दो लाख रुपये का एक चेक भी दे दिया। लेकिन इसके बावजूद पैसे नहीं दिए। आरोप है कि बीते 28 जनवरी को सूरजपाल कचहरी परिसर में अपने दो दोस्तों के साथ पुष्पेंद्र से मिला और पैसे मांगने पर गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने लगा।

यही नहीं आरोपी सूरजपाल ने मारने के लिए पुष्पेंद्र का पीछा भी किया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा। बाद में पुष्पेंद्र ने आरोपी सूरजपाल के विरुद्ध एसएसपी से शिकायत की थी। आरोप लगाया कि अब फैसला के लिए आरोपी उसे अकेले में बुला रहा है। अनहोनी की आशंका भी जताई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपी सूरजपाल के विरुद्ध थानाध्यक्ष को एफआईआर के आदेश दिए थे। थानाध्यक्ष मझोला संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सूरजपाल और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.