मुरादाबाद : जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के रोगी, जांच के नाम पर लूट...इलाज के इंतजाम नहीं

मुरादाबाद: शनिवार को जिले में 19 नये डेंगू संक्रमित मरीज मिले। इसे लेकर संख्या 347 पहुंच गई है। डेंगू नियंत्रण के कोई उपाय कारगर न होने से महानगर के अलावा देहात में रोगी बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य शिविरों में जांच में बुखार के मरीजों ने भी चिंता बढ़ाई है। 

महानगर के पॉश कॉलोनियों में सफाई के दावे को धता बताकर एडीज मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। जिससे लोग डेंगू संक्रमित हो रहे हैं। नगर निगम और  स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता का खामियाजा नागरिक बीमार होकर भुगत रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण हो रहा है। उन्हें कहीं बेड नहीं मिल रहा तो कहीं जांच के नाम पर लूट मची है।

यह भी पढ़े - पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल (कमेरावादी) में उबाल, विधायक पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन

सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या के आगे बेड कम पड़ रहे हैं। जिसका फायदा झोलाछाप और निजी अस्पताल के संचालक उठाकर मरीजों और तीमारदारों की जेब ढीली कर रहे हैं। जिला अस्पताल में बुखार व डेंगू मरीजों की संख्या अधिक देखकर 32 बेड का नया वार्ड बना। लेकिन इसमें भी बेड कम पड़ने से अब सीएचसी पर 10-10 बेड का डेंगू वार्ड बना। लेकिन चिकित्सकों की गंभीरता न होने से देहात के मरीज झोलाछाप के पास पहुंचकर जान बचाने को मजबूर हैं। यह अलग बात है कि उनके इलाज से कई मरीजों की जान पर बन रही है। 

शनिवार को डिलारी के सोनकपुर, कांठ में शाहपुर मुबारकपुर, ठाकुरद्वारा के भायपुर, कंडेसरा, मूंढापांडे के दलपतपुर व खैरखाता, भोजपुर के जाहिदपुर और  महानगर के हरथला, गुलाबबाड़ी सहित अन्य कॉलोनियों में स्वास्थ्य शिविर में 952 मरीज की जांच हुई। इसमें 3 मरीज एनएस-1 संक्रमित पाए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमितों की जानकारी संबंधित क्षेत्र के चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी को देकर इलाज की निगरानी करने के लिए कहा गया है।

जांच में 20 लोगों में मिले वायरल बुखार के लक्षण

अगवानपुर।नगर के मोहल्ला सराय फारूख में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया। इसमें 55 लोगों की सेहत की जांच की गई। इनमें से 20 लोगों में वायरल बुखार के लक्षण मिले हैं। चिकित्सकों ने उन्हें दवा देकर स्वास्थ्य के प्रति सहज रहने को कहा है। चिकित्साधिकारी डॉ. सहाबुद्दीन ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के चलते वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक थी। लेकिन अब लोगों में बुखार, डेंगू-मरेलिया के लक्षण कम हुए हैं। उधर, नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें डेंगू संक्रमित 7 लोग मिले हैं। हालांकि डेंगू से आशंकित व वायरल बुखार से कई लोगों की जान जा चुकी है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghazipur News: गाजीपुर में शादी के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा, दूल्हे की मौत, मां गंभीर, दुल्हन बेहोश Ghazipur News: गाजीपुर में शादी के दूसरे दिन दर्दनाक हादसा, दूल्हे की मौत, मां गंभीर, दुल्हन बेहोश
गाजीपुर। जिले के जमानियां थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया।...
Ballia News: छात्र नामांकन में भारी अंतर पर बीएसए सख्त, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
भारत के सख्त रुख से झुका पाकिस्तान, पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में शामिल होने की पेशकश
करनैलगंज: ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर
अब बिजली मीटर का लोड बढ़वाने के लिए नहीं काटनी होगी चक्कर, यूपी में प्रक्रिया हुई पूरी तरह ऑनलाइन

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.