- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद: फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। थाना मुगलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और रुपये व संबंध बनाने की मांग की। इनकार करने पर फोटो-वीडियो और मोबाइल नंबर पोर्न साइट्स पर डालने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार, पिता की कैंसर से मृत्यु के बाद आरोपी की नीयत बदल गई और वह अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने एआई तकनीक का इस्तेमाल कर उसके अश्लील फोटो तैयार किए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि धमकाकर आरोपी ने एक अश्लील वीडियो भी बना ली और इसके बाद पैसे व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।
महिला का कहना है कि जब उसने मांग मानने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके कई मोबाइल नंबर पोर्न साइट्स पर अपलोड कर दिए, जिससे उसके और रिश्तेदारों के फोन पर लगातार कॉल आने लगे। पीड़िता ने बताया कि वह इस कारण गहरे मानसिक तनाव में है और लोकलाज के चलते आत्महत्या तक के विचार आ चुके हैं। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर वह बेहद चिंतित है।
इस संबंध में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता द्वारा सिविल लाइन कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को मुगलपुरा थाने ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
