- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत, महिला गंभीर
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से मां-बेटे की मौत, महिला गंभीर
बाराबंकी। जिले में सोमवार सुबह लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि संतोष कुमार मिश्रा और उनकी मां शांति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल संतोषी देवी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद कार में फंसे शवों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। दुर्घटना के चलते लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर आवागमन बहाल कराया।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
