- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली : फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान कर रहा जीजा, केस दर्ज
बरेली : फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान कर रहा जीजा, केस दर्ज
बरेली। एक छात्रा को उसके जीजा द्वारा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जीजा न केवल छात्रा की शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है, बल्कि विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट भी कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, बहनोई दहेज न मिलने का हवाला देते हुए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जब छात्रा ने इस संबंध में अपनी बहन से शिकायत की तो बहनोई ने मारपीट की और गाली-गलौज की। इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।
छात्रा की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
