- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर यात्री के ट्रॉली बैग से तमंचा बरामद, आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा
लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर यात्री के ट्रॉली बैग से तमंचा बरामद, आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा
Lucknow News: सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम लगेज स्कैनिंग के दौरान एक यात्री के ट्रॉली बैग से तमंचा बरामद होने से हड़कंप मच गया। मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर की सूचना पर मानकनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक सत्यम कुमार द्विवेदी मौके पर पहुंचे और तमंचे को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितिन जोहरी पुत्र कैलाश जोहरी, निवासी जानकीनगर बहराइच रोड, जनपद गोंडा बताया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद उपनिरीक्षक की तहरीर पर आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी तमंचा कहां से लाया था और उसे रखने का क्या उद्देश्य था।
