सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, मृतक के पिता और सगे भाई गिरफ्तार

देवघर। 6 दिसंबर को देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर जोरिया से एक युवक का आधा जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नितेश नंदी के रूप में हुई थी। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शुरुआत से ही हत्या की आशंका जताई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर के एसपी सौरभ ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था।

देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप नंदी (60) और सगे भाई गौतम नंदी (30) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस के अनुसार नितेश नंदी शराब का आदी था और अक्सर पैसों को लेकर परिवार के सदस्यों से विवाद करता रहता था। घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर पिता और भाई से उसका झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। गुस्से में आकर पिता और भाई ने मिलकर नितेश के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की साजिश रची। दोनों ने शव को एक ऑटो रिक्शा में रखकर शंकरपुर जोरिया ले गए और वहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, ताकि पहचान और हत्या के सबूत नष्ट किए जा सकें। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और गहन जांच के चलते यह साजिश ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को भी बरामद कर लिया है।

फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.