रामपुर: चौराहे पर खड़ी छात्रा से बाइक सवार युवकों की अश्लील हरकतें, दो पर मुकदमा दर्ज

रामपुर। चौराहे पर खड़ी एक छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों द्वारा अश्लील हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा को जबरन उठाने का प्रयास भी किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने बताया कि वह शहर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसी कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमशंकर नाम के युवक से उसकी पहचान थी। विश्वास में आकर उसने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया, जिसके बाद युवक उसे लगातार फोन कर परेशान करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने मौका पाकर उसके कुछ फोटो भी खींच लिए।

यह भी पढ़े - PMKVY में मिष्ठान व अन्नकूट प्रशिक्षण जोड़ने की मांग हुई तेज

पीड़िता के अनुसार, आरोपी युवक उन तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि 15 नवंबर को वह किसी काम से खौद चौराहे पर खड़ी थी, तभी बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की।

शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.