मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्र में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी सौतेली मां और सौतेले भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों शवों को ठिकाने लगाने की कोशिश भी की, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से पूरा मामला खुल गया और पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मड़िहान बाजार इलाके में रहने वाले राहुल गुप्ता ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे अपनी सौतेली मां ऊषा (55) और उनके बेटे आयुष गुप्ता (30) पर धारदार हथियार से हमला किया। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी के दौरान राहुल ने पहले अपने सौतेले भाई आयुष पर चाकू से हमला कर दिया। आयुष को बचाने के लिए जब मां ऊषा बीच में आईं, तो आरोपी ने उन पर भी ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - झांसी : महिला ऑटो ड्राइवर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वारदात के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के इरादे से दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान आयुष का शव मड़िहान तिराहे के पास सड़क पर गिर गया, जिसकी भनक आरोपी को नहीं लगी। इसके बाद राहुल ने ऊषा के शव को पटेवार मड़िहान नहर में फेंक दिया।

कुछ देर बाद लौटते समय जब आरोपी सड़क पर गिरे आयुष के शव को चादर से ढकने लगा, तो वहां मौजूद दो राहगीरों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने ऊषा के शव को नहर में फेंकने की बात कबूल कर ली है। शव की तलाश के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आयुष के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्र में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी...
गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
Makar Sankranti 2026 : कानपुर में गंगा घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां तेज
Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग
Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.