- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- मीरजापुर : नाले में नहाने गया 11 वर्षीय बालक डूबा, मौत से परिवार में मचा कोहराम
मीरजापुर : नाले में नहाने गया 11 वर्षीय बालक डूबा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर। जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के घरवाह गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव का 11 वर्षीय बालक प्रेमचंद यादव नाले में नहाते समय डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गंभीर अवस्था में बालक को तत्काल सीएचसी जमालपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। प्रेमचंद अपने पिता गुड्डू उर्फ विजय यादव और मां सरिता यादव का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी उसकी पांच बहनें हैं। दादा छन्नूलाल यादव और दादी हीरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक, परिवार दूध बेचकर गुजारा करता है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बालक की मौत नाले के गहरे पानी में डूबने से हुई है। शव का पंचनामा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।