मीरजापुर : नाले में नहाने गया 11 वर्षीय बालक डूबा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर। जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के घरवाह गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव का 11 वर्षीय बालक प्रेमचंद यादव नाले में नहाते समय डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद अपने दो दोस्तों के साथ गांव के सिवान में स्थित सामुदायिक शौचालय के पीछे बने नाले में नहाने गया था। स्नान के दौरान वह करीब छह फीट गहरे पानी में फिसलकर डूब गया। साथ में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो पास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह उसे बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - Raebareli News: रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, चार और आरोपी गिरफ्तार, सभी पर लग सकती है रासुका

गंभीर अवस्था में बालक को तत्काल सीएचसी जमालपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। प्रेमचंद अपने पिता गुड्डू उर्फ विजय यादव और मां सरिता यादव का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी उसकी पांच बहनें हैं। दादा छन्नूलाल यादव और दादी हीरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक, परिवार दूध बेचकर गुजारा करता है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बालक की मौत नाले के गहरे पानी में डूबने से हुई है। शव का पंचनामा कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.