- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- Raebareli News: रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, चार और आरोपी गिरफ्तार, सभी पर लग सक...
Raebareli News: रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामला, चार और आरोपी गिरफ्तार, सभी पर लग सकती है रासुका

रायबरेली। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कांग्रेस का कैंडल मार्च, न्याय की मांग
हरिओम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकाला। लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से गांधी प्रतिमा तक निकाले गए मार्च में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राजेंद्र पाल गौतम, तनुज पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
नेताओं ने “हरिओम वाल्मीकि को न्याय दो” और “दलितों का सम्मान करो” जैसे नारे लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिओम की हत्या भाजपा से जुड़े दबंगों ने की है और प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है।
तेज कार्रवाई: डेढ़ घंटे में हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को घटना के डेढ़ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पहले से तीन संदिग्धों की भूमिका की जानकारी मिल चुकी थी। एक आरोपी से दो दिन तक पूछताछ के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
साथ ही खुफिया विभाग की टीम भी आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई है। रातभर गांव और आस-पास के इलाकों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्रशासन सतर्क, गांव में पुलिस बल तैनात
संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।