मऊ में भीषण सड़क हादसा: सरकारी बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल

मऊ। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा के सामने बृहस्पतिवार सुबह एक सरकारी बस की टक्कर से ई-रिक्शा सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

ई-रिक्शा में देवरिया निवासी एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने ई-रिक्शा से जा रहे थे तभी अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे सभी 10 लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़े - बलिया में शिक्षकों का वेतन संकट गहराया : भुगतान में देरी पर आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। मारन ने बताया कि हादसे में बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इनमें कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया तथा सरकारी बस को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिलाओं की पहचान शाहीन (33), नूरी (30) और महजबी (65) के रूप में की गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोरखपुर महिला जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति: मरीजों के बेड पर टपक रहा छत का पानी, प्रसूताओं ने भोजन न मिलने की शिकायत उठाई गोरखपुर महिला जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति: मरीजों के बेड पर टपक रहा छत का पानी, प्रसूताओं ने भोजन न मिलने की शिकायत उठाई
गोरखपुर। महिला जिला अस्पताल की हालात इन दिनों इतनी खराब है कि यहां भर्ती महिलाओं और नवजात शिशुओं को भारी...
मऊ में भीषण सड़क हादसा: सरकारी बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर युवक की मौत, गुजरी का फूल तोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना
हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, पहले युवक तो फिर युवती की थम गई सांसें
कानपुर: दामाद की पिटाई से बुजुर्ग ससुर की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.