- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, पहले युवक तो फिर युवती की थम गई सांसें
हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, पहले युवक तो फिर युवती की थम गई सांसें
हरदोई। हरदोई जिले में एक प्रेमी-प्रेमिका द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मां की तरफ से मामले में तहरीर भी दर्ज कराई गई है।
इसी दौरान शिवानी का प्रेमी अनूप घर पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि अनूप ने शिवानी का मोबाइल छीनकर शौचालय में फेंक दिया। इससे नाराज होकर शिवानी ने गुस्से में जहर खा लिया।
उधर, कुछ देर बाद यह भी पता चला कि अनूप ने भी जहर खा लिया है और घर से निकल गया है। देर शाम अल्लीपुर रोड स्थित सन्जू देवी तेज नारायण इंटर कॉलेज के पास उसका शव पड़ा मिला।
इधर, यह भी सामने आया कि शिवानी की शादी तय हो चुकी थी और 4 दिसंबर को तिलक की रस्म होनी थी।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह, सीओ हरियावां अजीत चौहान और एसएचओ ओमप्रकाश सरोज मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवती की मां सुमन की तहरीर पर पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
