- Hindi News
- मनोरंजन
- शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘देवा’ का प्रीमियर इस शनिवार, 22 नवंबर रात 9 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर
शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘देवा’ का प्रीमियर इस शनिवार, 22 नवंबर रात 9 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर
मुंबई, नवंबर 2025: ज़ी सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक जबर्दस्त एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म लेकर आ रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिकाओं से सजी एक्शन मिस्ट्री थ्रिलर ‘देवा’ का टेलीविजन प्रीमियर इस शनिवार, 22 नवंबर रात 9 बजे होगा। रोशन एंड्रयूज़ के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी तेज रफ्तार कहानी, तीखे एक्शन और गहरी परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, “देवा कोई साधारण पुलिस वाला नहीं है। यह किरदार सख्त भी है और टूटता भी है। उसमें गुस्सा है, दर्द है, लेकिन न्याय करने का उसका अपना तरीका भी है। इस किरदार में गुस्से और संयम — दोनों के बीच का संतुलन पकड़ना मेरे लिए ज़रूरी था। यह उन किरदारों में से एक है जो आपको भीतर तक खींच लेता है और निभा लेने के बाद भी लंबे समय तक आपके भीतर रह जाता है।”
‘देवा’ में दिया का किरदार निभा रहीं पूजा हेगड़े कहती हैं, “दिया की सबसे बड़ी खूबी उसकी निर्भयता है। वह मजबूत है, साफ सोच रखती है और कभी किसी से डरकर नहीं बोलती। वह सिर्फ देव की दुनिया का हिस्सा नहीं है, बल्कि उसे चुनौती देती है। दिया मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उसमें नर्मी भी है और आग भी। देव और दिया के बीच जो खिंचाव है, टकराव है, और जो अनकही बातों का खेल है - वह बहुत सच्चा और देखने लायक है।”
निर्देशक रोशन एंड्रयूज कहते हैं, “देवा के साथ मेरी कोशिश सिर्फ एक और एक्शन थ्रिलर बनाने की नहीं थी, बल्कि उससे कहीं आगे जाने की थी। शाहिद कपूर और इस बेहतरीन टीम के साथ काम करते हुए मुझे मौका मिला कि मैं हर फ्रेम, हर एहसास और हर मोमेंट को ऐसी तीव्रता और सच्चाई के साथ बना सकूं, जो फिल्म ख़त्म होने के बाद भी दर्शकों के साथ बनी रहे। यह फिल्म सिर्फ मेरा हिंदी सिनेमा में कदम नहीं है, यह उस जुनून और ईमानदारी की ओर छलांग है, जिसे मैं हमेशा पर्दे पर उतारना चाहता था। इस सफर के लिए मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानता हूं, और अब उत्साहित हूं कि दर्शक ज़ी सिनेमा पर ‘देवा’ में हमने जो दिल और जान डाली है, उसे महसूस करेंगे।“
अपराध, भ्रष्टाचार और उथल-पुथल से भरी दुनिया में बसी यह कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी ‘देव’ की है जो अपने नियम खुद बनाता है। उसकी चाल, उसकी सोच और न्याय देने का तरीका - सबकुछ अलग है। पूजा हेगड़े द्वारा निभाया गया दिया का किरदार इस कहानी में एक निडर पत्रकार के रूप में सामने आता है, जिसकी राह देव से टकराती है। फ़िल्म के हर फ्रेम में तेजी, रोमांच और जज़्बा भरा है, लेकिन जब एक पुराना राज़ सामने आता है, तो रिश्तों, वफ़ादारियों और सच के मायने बदलने लगते हैं। आखिर देव किसका पीछा कर रहा है - यह सवाल पूरी फिल्म में आपको बांधे रखता है।
तो अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए। शाहिद कपूर के इस जबर्दस्त रूप को देखने का मौका मत चूकिए। देखिए ‘देवा’ का टेलीविजन प्रीमियर, शनिवार 22 नवंबर रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।
