- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: SC-ST एक्ट मामले में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल की सजा, साथ में अर्थदंड भी लगाया गया
Ballia News: SC-ST एक्ट मामले में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल की सजा, साथ में अर्थदंड भी लगाया गया
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने धारा 323, 34, 504, 506 भादवि व 3(1) (X) SC ST एक्ट के मामले में दो अभियुक्तों को तीन-तीन वर्ष का साधारण कारावास तथा 16,500-16,500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
विशेष न्यायाधीश (SCST) अपर सत्र न्यायालय बलिया में 19 नवम्बर को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग ने प्रभावी पैरवी की। अदालत ने धारा 323/34 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक अभियुक्त को 06-06 माह का कारावास व 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वहीं, धारा 504 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुये प्रत्येक अभियुक्तगण को 01-01 वर्ष का कारावास व एक-एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
धारा 506 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक अभियुक्त को 03-03 वर्ष का कारावास व तीन-तीन हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। धारा 3(1) (X) SCST एक्ट में दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक अभियुक्त को तीन-तीन वर्ष का कारावास व बारह-बारह हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन अधिकारी अशोक कुमार ओझा रहे।
