- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: दामाद की पिटाई से बुजुर्ग ससुर की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
कानपुर: दामाद की पिटाई से बुजुर्ग ससुर की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिरफिरे दामाद ने घात लगाकर अपने बुजुर्ग ससुर पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर दामाद सहित उसके भाई और मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
राहुल ने बताया कि बहन शादी के बाद एक साल भी ससुराल में नहीं रह पाई। दामाद की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद मोनू उनसे रंजिश रखने लगा। आरोप है कि 2018 से अब तक मोनू करीब पांच बार राकेश पर जानलेवा हमला कर चुका था। दो बार सड़क पर चलते हुए उनके सिर पर ईंट मारी और कई बार घर पहुंचकर नेहा को पीटकर भाग गया।
17 नवंबर की शाम राकेश अवस्थी अपनी गुमटी पर बैठे थे, तभी मोनू ने घात लगाकर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। रॉड से बुरी तरह पीटने से राकेश का हाथ टूट गया और गंभीर चोटें आईं। लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और राकेश को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उर्सला और फिर कार्डियोलॉजी रेफर किया गया। राहुल के मुताबिक, पिता के सीने पर लगी लात की चोट से आंतरिक क्षति हुई, जिसके कारण उनका 19 नवंबर को इलाज के दौरान निधन हो गया।
राहुल ने आरोपी मोनू, उसके भाई आशू और मां के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। चकेरी पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।
