- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में शर्मसार हुआ खून का रिश्ता: भाई की हत्या करने वाला भाई दो साथियों सहित गिरफ्तार
बलिया में शर्मसार हुआ खून का रिश्ता: भाई की हत्या करने वाला भाई दो साथियों सहित गिरफ्तार
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र में हुए चंदन सिंह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोहे का दांव (धारदार हथियार) भी बरामद किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक मृतक का सगा भाई भी शामिल है।
गुरुवार को थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक व उनकी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त संतोष सिंह उर्फ सरल सिंह लोहटा चट्टी के आगे बगीचे के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके साथी उदय प्रताप सिंह और कमलेश सिंह को चांदूपाकड़ मंदिर के पास से पकड़ा गया।
पूछताछ में संतोष सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का दांव बरामद किया गया। हथियार बरामद होने पर मुकदमे में धारा 4/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, उपनिरीक्षक अंकित यादव, हेड कांस्टेबल उधम सिंह, रितेश सिंह और सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।
