- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- नाले में सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव बरामद
नाले में सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव बरामद
प्रयागराज : सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार का शव जॉर्ज टाउन स्थित एक नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार सूचना विभाग फतेहपुर में तैनात थे। वह छुट्टी में अपने घर प्रयागराज आए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर डिप्टी डायरेक्टर टहलने निकले थे, तब से उनका पता नहीं चल रहा था। बुधवार को उनकी लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को घटनास्थल के पास शराब की बोतल नमकीन के पैकेट और कुछ अन्य सामान मिले हैं। प्रारंभिक तौर पर नाले में गिरने या डूबने से मौत की आशंका बताई जा रही है। हालांकि पुलिस इन आशंकाओं को भी खंगाल रही है कि सुधीर कुमार जॉर्ज टाउन कैसे पहुंचे। वास्तव में उनके साथ क्या हुआ, वह अकेले थे या कोई और साथ था, इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल की ओर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
