कानपुर: स्कूटी के पहिए में उलझा इंटरनेट का टूटा तार, कोचिंग से लौट रहे दसवीं के छात्र की दर्दनाक मौत

कानपुर। रतनलाल नगर में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र की जान चली गई। कोचिंग से लौटते समय उसकी स्कूटी इंटरनेट की टूटी केबल में उलझ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर घिसट गया। हेलमेट न होने के कारण छात्र सड़क पर तेज़ी से गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं।

पीछे आ रहे दोस्तों ने तुरंत कोचिंग शिक्षक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शिक्षक और स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया: 20 नवंबर को इस थाने में होगी 20 वाहनों की नीलामी, इच्छुक लोग स्वेच्छा से करें भागीदारी

जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर 11 ब्लॉक निवासी जतिन उर्फ चौधरी की दादानगर में कचरी और चिप्स की फैक्ट्री है। उनके दो बेटे—सार्थक और साकार—रतनलाल नगर के द चिंटल्स स्कूल में पढ़ते थे। सार्थक दसवीं का छात्र था और रोज शाम चार से छह बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने अमन इंद्रा क्लासेस में कोचिंग जाता था।

गुरुवार को भी वह कोचिंग से छुट्टी के बाद बर्रा की ओर निकला था। उसके दोस्त बाइक से उसके पीछे चल रहे थे। दोस्तों ने बताया कि जैना पैलेस के पीछे सड़क किनारे एक पेड़ पर टूटी इंटरनेट केबल लटकी हुई थी।

उसी के पास से गुजरते समय केबल स्कूटी के पहिए में फंस गई और सार्थक का संतुलन बिगड़ गया। वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा और स्कूटी भी दूर तक घिसट गई। गिरते ही उसके सिर में कंक्रीट के टुकड़े चुभ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसे देखकर उसके दोस्त घबरा गए और गुजरते राहगीरों से मदद मांगी। इन्हीं में से एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। शिक्षक ने तुरंत पहुंचकर छात्र की मां को जानकारी दी और उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोरखपुर महिला जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति: मरीजों के बेड पर टपक रहा छत का पानी, प्रसूताओं ने भोजन न मिलने की शिकायत उठाई गोरखपुर महिला जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति: मरीजों के बेड पर टपक रहा छत का पानी, प्रसूताओं ने भोजन न मिलने की शिकायत उठाई
गोरखपुर। महिला जिला अस्पताल की हालात इन दिनों इतनी खराब है कि यहां भर्ती महिलाओं और नवजात शिशुओं को भारी...
मऊ में भीषण सड़क हादसा: सरकारी बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर युवक की मौत, गुजरी का फूल तोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना
हरदोई: प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, पहले युवक तो फिर युवती की थम गई सांसें
कानपुर: दामाद की पिटाई से बुजुर्ग ससुर की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.