- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, छह अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस
बाराबंकी: डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, छह अधिवक्ताओं को कारण बताओ नोटिस
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने चार मामलों में विवेचक की कमियों के कारण आरोपियों के दोषमुक्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब करने के आदेश दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि पॉक्सो एक्ट से जुड़े पांच मामलों में पीड़ित पक्ष ने अपने ही बयान से मुकर जाने के कारण वादी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकीर्ण वाद दर्ज कराए गए हैं।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर प्रकृति के मामलों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए ताकि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि अपराधियों को स्पष्ट संदेश मिलना चाहिए कि अपराध करने पर बचना संभव नहीं है।
उन्होंने गवाहों की समय पर उपस्थिति, गवाही और दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील दाखिल करने पर विशेष जोर दिया। डीएम ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं को अभियोजन कार्यों को गंभीरता से लेते हुए पूरी तत्परता के साथ दायित्व निभाने को कहा।
बैठक में अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
