- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मथुरा
- अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला युवक—डॉक्टर साहब, इसी ने काटा है… फिर हुआ हंगामा...
अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला युवक—डॉक्टर साहब, इसी ने काटा है… फिर हुआ हंगामा
मथुरा (UP News)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक सांप के काटने के बाद उसी जिंदा सांप को अपनी जैकेट की जेब में डालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। युवक की इस हरकत से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों, तीमारदारों के साथ-साथ डॉक्टर भी दहशत में आ गए।
डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर और अन्य मरीजों की सुरक्षा का हवाला देते हुए दीपक से पहले सांप को बाहर छोड़कर आने को कहा। इस बात से नाराज दीपक अस्पताल से बाहर आ गया और अपना ई-रिक्शा बीच सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान हाथ में जिंदा सांप देख राहगीर भी सहम गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दीपक पुलिसकर्मियों से भी बहस करने लगा। उसका कहना था कि डॉक्टर उसका इलाज नहीं कर रहे हैं, इसलिए वह रास्ता नहीं छोड़ेगा। उसने जिद पकड़ ली कि पहले उसे इंजेक्शन लगाया जाए, तभी वह जाम हटाएगा।
काफी मशक्कत और समझाइश के बाद पुलिस ने दीपक को शांत कराया। पुलिस के दबाव में उसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया और फिर दोबारा अस्पताल पहुंचा। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत एंटी स्नेक वेनम का इंजेक्शन लगाया। इलाज के बाद दीपक अस्पताल से चला गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि मरीज अपने साथ जिंदा सांप लेकर आया था, जिससे अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता था। इसी वजह से सुरक्षा की दृष्टि से उसे पहले सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए कहा गया था।
