- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र में प्रदूषण और अरावली पर विपक्ष का तीखा हमला, ब्राह्मण
UP Vidhan Mandal Session LIVE: शीतकालीन सत्र में प्रदूषण और अरावली पर विपक्ष का तीखा हमला, ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर शिवपाल का तंज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को भी खासा हंगामेदार रहा। अनुपूरक बजट से लेकर प्रदूषण और अरावली बचाओ जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की, जबकि सत्ता पक्ष ने तीखे पलटवार किए।
ब्राह्मण विधायकों को शिवपाल का न्योता
अनुपूरक बजट पर कांग्रेस का सवाल
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अनुपूरक बजट को जनता की कमाई का दुरुपयोग बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मूल बजट का केवल 36–37 प्रतिशत ही खर्च हुआ है, तो अतिरिक्त बजट लाने की जरूरत क्यों पड़ी।
डिप्टी सीएम का पलटवार
डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा शासनकाल में प्रदेश अराजकता और माफिया राज से जूझ रहा था, जबकि अब उत्तर प्रदेश शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विपक्ष को “डिरेल” करार देते हुए कहा कि उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है।
प्रदूषण पर तीखी बहस
सपा सदस्यों ने सदन में प्रदूषण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। एक विधायक ने दावा किया कि वर्ष 2022 में देशभर में प्रदूषण से 17 लाख मौतें हुईं और आरोप लगाया कि यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बिना मौके की जांच किए एनओसी जारी कर देता है। जवाब में पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया है और इसमें जनभागीदारी भी जरूरी है।
अरावली बचाओ का शोर
सपा विधायकों ने सदन में “सेव अरावली, सेव लाइफ” के नारे लगाए और अरावली पर्वत श्रृंखला को जीवनदायिनी बताते हुए इसके संरक्षण की मांग की। साथ ही, उन्होंने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई की भी मांग उठाई।
अब तक सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जा चुका है और कई विधेयक पारित हो चुके हैं। विपक्ष के हंगामे और सत्ता पक्ष के जवाबों के बीच मंगलवार का दिन भी सदन में गरमागरम बहसों का गवाह बना।
