यूपी कैबिनेट की अहम पहल: शिक्षा सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक-2025 समेत निजी विश्वविद्यालयों के तीन संशोधन बिल पारित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक-2025 पर विस्तृत चर्चा के बाद सदन ने इसे बहुमत से मंजूरी दे दी। विधेयक पर चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा मानव जीवन की बुनियादी आवश्यकताएं हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हर मंडल में कम से कम एक सरकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने का संकल्प पूरा किया है।

उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की सहभागिता से उत्तर प्रदेश को शिक्षा का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। पहले प्रदेश का कोई भी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शामिल नहीं था, जबकि अब कई सरकारी विश्वविद्यालय नैक, क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान बना चुके हैं।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद करेगी सेवलाइफ फाउंडेशन और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की पहल

उपाध्याय ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों के आगमन से उच्च शिक्षा का दायरा बढ़ा है और प्रतिस्पर्धा के चलते गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। निजी विश्वविद्यालयों पर उच्च शिक्षा परिषद के माध्यम से प्रभावी निगरानी व्यवस्था लागू है और सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है।

चर्चा के उपरांत सदन ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (तृतीय संशोधन) विधेयक-2025, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक-2025 और उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (पंचम संशोधन) विधेयक-2025 को भी बहुमत से पारित कर दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई आत्मनिर्भर यूपी की मिसाल: मोरिंगा मॉडल से ग्रामीण महिलाएं बनीं स्वावलंबी, हर माह 10 हजार तक की कमाई
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश विजन का असर अब गांवों तक साफ दिखने लगा है। लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी,...
प्रयागराज को मिली 6 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, इन रूट्स पर होगा संचालन
नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश
लखनऊ हाईकोर्ट का अहम फैसला: फेंसिडिल कफ सिरप मामले में विभोर राणा और विशाल सिंह को अंतरिम जमानत
ISRO की ऐतिहासिक उपलब्धि: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण, सबसे बड़े कमर्शियल कम्युनिकेशन उपग्रह ने बनाया नया कीर्तिमान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.