- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- UP: मेरी ही मशीन से दोस्त की हत्या… अब न नींद है न भूख
UP: मेरी ही मशीन से दोस्त की हत्या… अब न नींद है न भूख
संभल। राहुल हत्याकांड से जुड़ा एक और मार्मिक पहलू सामने आया है। जिस जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर कटर लेकर गौरव और रूबी ने वारदात को अंजाम दिया, वह राहुल का करीबी दोस्त था। सच सामने आने के बाद जीतू गहरे सदमे में है। उसका कहना है कि उसे क्या पता था कि उसकी मशीन का इस्तेमाल उसके ही दोस्त की हत्या के लिए किया जाएगा।
जीतू ने बताया कि राहुल उसका अच्छा मित्र था। पहले वह टाइल मिस्त्री का काम करता था और अक्सर उसके पास आता-जाता था। हाल ही में उसने जूते-चप्पल का कारोबार शुरू किया था। कुछ दिन पहले गौरव उसके पास आया और ग्राइंडर कटर मशीन मांगकर ले गया। जीतू ने किराये के तौर पर 200 रुपये लिए और यह समझकर मशीन दे दी कि प्लंबरी के काम में दीवार काटने या पाइप फिटिंग के लिए इस्तेमाल होगी, क्योंकि गौरव पहले भी इसी काम के लिए मशीन ले जाता रहा था।
जीतू ने कहा, “मुझे क्या मालूम था कि वही मशीन मेरे दोस्त राहुल की जान ले लेगी। जब पता चला कि मेरी ही मशीन से राहुल को काटा गया, तो दिल टूट गया।” यह कहते हुए वह फूट-फूटकर रो पड़ा। उसने कहा कि अब वह यह काम छोड़ देगा और किसी को मशीन नहीं देगा।
उसका कहना है कि राहुल बहुत भला इंसान था। “जिस तरह से उसे मारा गया, वैसा तो किसी जानवर के साथ भी नहीं किया जाता। जब खाना खाने बैठता हूं, तब भी वही दृश्य आंखों के सामने घूमने लगता है,” जीतू ने रुंधे गले से कहा।
जीतू ने मांग की कि राहुल की हत्या करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। उसने कहा, “ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो समाज के लिए मिसाल बने, ताकि आगे कोई ऐसी वारदात करने की हिम्मत न कर सके।”
